Motivational Story in Hindi
किसी को जज करना बड़ा आसान। एक छोटी सी कहानी है। एक बार 22 -24 साल का लड़का अपने पिता के साथ ट्रेन से कहीं जा रहा था। अब जब ट्रेन चलने लगी और वो थोड़ा आगे पहुंचे, उसके बाद वो लड़का बड़ा खुश होने लगा। वो तालियां बजाने लगा, उछलने लगा वो कहता पापा देखो पहाड़ पीछे जा रहे हैं,पापा देखो बादल हमारे साथ चल रहे।
पापा देखो लोग पीछे जा रहे। उसके पिता उसे देखकर बस मुस्कुरा रहे थे।
अब क्या हुआ कि उनके ठीक सामने की सीट में एक नया शादीशुदा जोड़ा बैठा हुआ जो कही से घूम के आ रहे थे तो उन लोगों ने पहले पहले इस बात को अनदेखा किया लेकिन थोड़ी देर बाद वो लोग इरिटेट होने लगे तो उन्होंने उस आदमी को कहा कि आप अपने बेटे को किसी अच्छे डॉक्टर को क्यों नहीं दिखाते? तो उस आदमी ने मुस्कुराते हुए कहा।मैं अपने बेटे को सबसे अच्छे डॉक्टर को ही दिखा के आ रहा हूँ। आज पहली बार मेरे बेटे की आँखों का ऑपरेशन सफल हुआ है। ये बचपन से लेकर आज तक देख नहीं सकता था।
आज ये पहली बार इस दुनिया को देख रहा हूँ।ये छोटी सी कहानी है लेकिन हमें बहुत कुछ सिखाती।कई बार हमारे साथ भी ऐसा होता है।हम लोगों को जज करना शुरू कर देते है। हम बड़ी आसानी से लोगों पर उंगलियां उठाना शुरू कर देते हैं। हम किसी को भी बिना समझे बेवकूफ कह देते हैं।लेकिन हर किसी की एक कहानी होती है।
हर कोई अपनी जिंदगी में कहीं ना कहीं जो उसके लिए सबसे अच्छा हो सकता है। वो डिसिशन लेता।कही ना कही हर किसी की अपनी कंडिशन है। हर किसी की अपनी सिचुएशन है। हर किसी की अपनी कहानियाँ हैं। हर किसी का अपना एक अलग बैकग्राउंड है, तो आप भी अगली बार जब किसी को जज करना शुरू करें।उससे पहले उसे समझने की कोशीश शुरू करे।
क्योंकि जब आप लोगों को जज करना बंद करते हैं और समझना शुरू करते हैं तो आपके रिश्ते खूबसूरत होना शुरू हो जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह कहानी पसंद आएगी। अपने दोस्तों के साथ शेर जरूर कीजिए।
By Sadda Punjab