Motivational Story in Hindi-दो दोस्त
यह motivational story Hai Two Friends Ki, जो समुद्र के किनारे एक छोटे से शहर में Sonu और Shammi नाम के दो दोस्त रहते थे। Sonu और Shammi समुद्र के किनारे इकट्ठा हुए शंख को उठाने का काम करते थे,और उन्हें बाजार में बेचकर अपनी रोज़ी रोटी चलाया करते थे।
एक बार हमेशा की तरह Sonu और Shammi समुद्र के किनारे शंख उठा रहे थे।तो जैसे ही उन्होंने शंख उठाने का काम शुरू किया, Shammi को एक बहुत बड़ा शंक मिल गया, Shammi बड़ा खुश हुआ, लेकिन Sonu मन ही मन इस बात से थोड़ा सा निराश हो गया।
उसे लगा कि Shammi को इतना बड़ा शंक मिल गया है, अब तो वो बहुत ज्यादा कमा लेगा तो वो भी एक बड़े शंख की तलाश में जुट गया।
Shammi और Sonu दोनों शंख ढूंढ़ते रहे।Sonu को कई तरह के शंख मिले लेकिन वो सारे शंक नीचे फेंक देता क्योंकि उसके दिमाग में तो था। उसे Shammi से बड़ा शंख चाहिए। उसे ढेरों शंक मिले, लेकिन उसने सारे के सारे नीचे फेंक दीये और Shammi बस छोटा सा काम करता राहा। जो भी शंक Sonu नीचे फेंक देता वो उन्हें उठा लेता।
ऐसा करते करते शाम हो गयी और Shammi के पास एक बड़ा शंख और बहुत सारे छोटे-छोटे शंखों आ गए लेकिन Sonu के पास एक भी शंख नहीं हुआ।Sonu बहुत निराश हुआ।
दोनों जब घर को लौट रहे थे तो Shammi ने वो सारे शंक बाजार में बेच दिए।और उसे बड़े शंख के ₹500 और सारे छोटे शंखों के ₹700 मिले कुल मिलाकर ₹1200।
ये देख कर Sonu और भी ज्यादा दुखी होने लगा की अगर वो भी बड़े शख्स की तलाश में ना होता तो छोटे छोटे शंख से ही वो Shammi से ज्यादा धन प्राप्त कर लेता। Shammi ने उसे घर जाते हुए एक बात बताइए की वो सारे छोटे शंख वो थे जो तुमने नीचे फेंक दिए थे। अब Sonu को और भी ज्यादा पछतावा होने लगा।
दोस्तों, हमारी जिंदगी में भी बिल्कुल ऐसा ही होता है। कई बार हम किसी लक्ष्य को पाना चाहते हैं और एक रास्ते पर चलते रहते है, और उस रास्ते पर चलते चलते हमारे सामने कई तरह की छोटी छोटी अपॉर्च्यूनिटी मिलती है।
कई छोटी छोटी चीजें आती हैं जिन्हें हम इग्नोर कर देते हैं, लेकिन हो सकता है वहीं छोटी छोटी चीजें हमें हमारे बड़े लक्ष्य तक लेकर जाए।तो कभी भी छोटी छोटी चीजों की इम्पोर्टेन्स को ना बोले। हमेशा छोटे छोटे मौकों का फायदा उठाएं।
अगर आपको यह कहानी पसंद आई है। तो अपने दोस्तों के साथ शेर कीजिये।अगर आप और कहानियां पढ़ना चाहते हैं। तो यहां क्लिक करें।
By Sadda Punjab