Home Stories Meri life Ki Kya value Hai?

Meri life Ki Kya value Hai?

Motivational Stories in Hindi

एक बार एक बच्चे ने अपने पापा से पूछा पापा Meri life Ki Kya value Hai?

तभी पापा ने कहा, अगर तुम सच में अपनी जिंदगी की कीमत समझना चाहते हो तो मैं तुम्हें एक पत्थर देता हूँ। इस पत्थर को लेकर Market में चले जाना और अगर कोई इसकी प्राइस पूछें।तो कुछ मत कहना, बस अपनी दो उंगलियाँ खड़ी कर देना।

Meri life Ki Kya value Hai ?
Meri life Ki Kya value Hai ?

वो लड़का मार्केट गया वो कुछ देर तो वहाँ ऐसे ही बैठा रहा, लेकिन कुछ देर बाद ही एक बूढ़ी औरत उसके पास आयी और उस पत्थर का प्राइस पूछने लगी। वो लड़का एकदम चुप रहा, उसने कुछ नहीं कहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी।

तभी वो बूढ़ी औरत बोली ₹200ठीक है। वो तुरंत अपने पापा के पास गया और बोला, पापा, मुझे मार्केट में एक बूढ़ी औरत मिली थी और उस पत्थर के ₹200 देने के लिए तैयार थी।

पापा ने कहा, इस बार तुम इस पत्थर को म्यूजियम में लेकर जाना और अगर कोई इसका प्राइस पूछे तो कुछ मत कहना। बस अपनी दो उंगलियाँ खड़ी कर देना।, वो लड़का म्यूज़ियम में गया। वहाँ पर एक आदमी की नजर उसके हाथ में रखे पत्थर पर पड़ी और तभी उसने उस पत्थर का प्राइस पूछने लगा।

बच्चा एकदम चुप रहा और उसने अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी। तभी वो आदमी बोला, ₹20,000 ठीक है, मैं तुम्हें इस पत्थर के ₹20,000 देने को तैयार हूँ। ये पत्थर तुम मुझे दे दो वो लड़का फिर से चौंक गया और जाकर अपने पापा से कहा। म्यूज़ियम में मुझे एक आदमी मिला था और इस पत्थर के ₹20,000 देने को तैयार था।

तभी उसके पापा ने कहा, अब मैं तुम्हें आखिरी जगह ले जा रहा हूँ और तुम्हें जाना है कीमती पत्थरों की दुकान पर और अगर वहाँ पर भी कोई प्राइस पूछे तो कुछ मत कहना। बस अपनी दो उंगलियां खड़ी कर देना।

वो लड़का जल्दी से कीर्ति पत्थरों की दुकान पर गया और उसने देखा कि एक बूढा आदमी जो काउंटर के पीछे खड़ा था। जैसे ही उस बूढ़े इंसान की नजर उस पत्थर पर पड़ी।

एकदम शॉक हो गया तो काउंटर से बाहर निकला और तुरंत उस बच्चे के हाथ से पत्थर छुड़ा लिया और बोला, इस पत्थर की तलाश में मैंने अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी। कहाँ से मिला है पत्थर और क्या प्राइस हैं? इसका कितना लोगे तुम ?

Meri life Ki Kya value Hai ?

इस पत्थर के लिए वो बच्चा तब भी चुप रहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी तभी वो बूढ़ा आदमी बोला।कितने 2 लाख रुपये ठीक है? इसके लिए तुम्हें ₹2,00,000 देने को तैयार हूँ प्लीज़ तुम ये पत्थर मुझे दे दो। उस लड़के को अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हो रहा था।

वो जल्दी से अपने पापा के पास पहुंचा और बोला पापा को बूढ़ा आदमी इसके लिए ₹2,00,000 देने को तैयार हैं। तभी उसके पापा ने कहा क्या तुम समझे अपनी Life Ki Value आपकी Life Ki Value इस बात पर डिपेंड करती है की आप अपने आप को कहा रखते हैं, ये आपको decide करना है कि आपको ₹200 का पत्थर बनना है या फिर 2 लाख रुपए का।

जिंदगी में कई सारे ऐसे लोग होते हैं, जो आपसे बहुत प्यार करते हैं। उनके लिए आप सब कुछ और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपको सिर्फ एक वस्तु के रूप में उपयोग करेंगे। उनके लिए आप कुछ भी नहीं है। ये आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपकी लाइफ की वैल्यू क्या होगी

अगर आपको यह कहानी पसंद आई है। तो अपने दोस्तों के साथ शेर कीजिये।अगर आप और कहानियां पढ़ना चाहते हैं। तो यहां क्लिक करें।

By Sadda Punjab

Exit mobile version